Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jan 2017 · 1 min read

बच्चो को रोटी

___________बच्चो को रोटी___________
भाला चुभा हुआ सीने मे पीडा़ असहय हुई है
फिर भी भाग दौड़कर जुटा रहा हूं मै बच्चो को रोटी !
मॉ पिता पत्नी के चेहरे आग जलाये ताकत देते
धुटने टेक नही सकता हूँ जिन्दा जब तक बोटी !
अकडी़ हुई ठण्ड से धरती जमने लगा खून देह का
बिस्तर पर मै बर्फ हुआ हूँ !
डाल चटाई सूरज सोया सांसो मे भीतर है गर्मी
अंगारों का हर्फ हुआ हूँ !
वैध्ध हकींमो की सलाह से परहेंजो को धोती जैसे
पहन पहन कर फाडा़ भी है जीवन दिया लँगोटी !
तेज धूप वर्षा की टप टच धोड़े की दुलत्ती जैसे
नंगे सिर पर झेल रहा हूं !
एक हौसला बडी दवा है ऐसी ताकत नही किसी मे
आसमान को छुआ जभी से दुनियॉ लगती छोटी !
धुटने टेक नही सकता हूँ जिन्दा जब तक बोटी !!

Loading...