Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jan 2017 · 1 min read

बेटियाँ देश की

मिला कंधे से कंधा
कुंठित धारणाओ को तोड़
कंटक भरे राह को कर सुगम
बड़ी लड़ाई लड़ लड़कर
विश्व में परचम लहरा रही है
बेटियाँ देश की
माँ , बहन , पत्नी
मैत्रेयी , गार्गी और दुर्गा
सिन्धु, साक्षी,किरण बेदी
महादेवी और मनु भंडारी
हर रूप में आगे है
बेटियाँ देश की
जब जन्म बेटी का
घर में होता है
न जाने क्यों आज भी
उत्सव नहीं होता है
आदिकाल से आजतक
हमे राह दिखा रही है
बेटियाँ देश की

शक्ति को भूल हम
कैसे बेटे के लिए ललक रहे
भूल रहे सृजन हमारा भी
यदि बेटी न हो तो शून्य रहे
मनुष्य के भ्रूण से जीव होने का दर्शन
मूक भाषा में हमे समझा रही है
बेटियाँ देश की

कभी उलझन में हो पिता
बाहरी कामकाज से हो थका
चेहरे पर सिर्फ मुस्कान से
पल भर में हँसी लाती है
भूल उपेक्षाए बेटी के होने से
पिता के दुखो के लिए अक्सर
ममता का कंधा बन जाती है
बेटियाँ देश की

प्रण ले हम सब आज यहाँ
उत्सव बेटी के होने से भी होगा
बेटा चिता को अग्नि दे सकता है
तो यह हक़ बेटियों को भी होगा
नहीं कोई डर तर्पण का दिल में रखना होगा
मानते थे कल हम माँ दुर्गा देवी स्वरुप बेटी को
आज फिर से हमे सबकुछ समर्पण करना होगा
नहीं मुझे थोड़ी भी चिंता लोग क्या कहेंगे
कंधे पर बेटी के जाऊंगा,
शब्द मेरे हो जन जन तक परिभाषित
मै एक ऐसा अलख जगाऊंगा
क्योंकि
मेरा आदर और सम्मान, देश का गौरव है
बेटियाँ देश की

Loading...