Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jan 2017 · 1 min read

'सहज' के दो मुक्तक:

(एक)
बंद आँखों से दिखेगा. कब उजाला.
बंद होगा छीनना, कबसे निवाला.
अब है पिटता दिख रहा, हमको लुटेरो,
जल्द ही सारी उमर का, अब दिवाला.
000
(दो)
ज्योति ज्ञान की, बुझने मत दो.
सुखद भविष्य . उलझने मत दो.
जीवन रहे, अहर्निश ऐसा ,
द्वेष – बैर अब, पलने मत दो.
000
@डॉ.रघुनाथ मिश्र ‘सहज’
अधिवक्ता / साहित्यकार
सर्वाधिकार सुरक्षित

Loading...