Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Dec 2016 · 1 min read

राहें बहारों की कौन देखे हम खिज़ाँ के पाले हुए हैं

राहें बहारों की कौन देखे हम खिज़ाँ के पाले हुए हैं
काँटों से नहीं ख़ौफ़ ज़रा फूलों से हमको छाले हुए हैं

बरसात की तरहा बरस पड़ते हैं जब भी आता है जी में
अश्क़ उठकर दिल से अब आँखों में डेरा डाले हुए हैं

उनके सज़्दे में पेशानी झुकाए शान उँची रखना बंदे
जिनके हाथों पे पाँव रखकर आप बुलंदियों वाले हुए हैं

कौन सी क़िताब है जो बंद रही हो पाठशाला खुली ना हो
ज़माना इल्म से निखरा कहाँ दिल और भी काले हुए हैं

ज़रा इन हवाओं से पूछना वक़्त के साथ फ़िरा करती हैं
किन शहरों में कब और कैसे दर्द-ओ-ग़म के नाले हुए हैं

इंसानियत की खातिर दिल के दरवाज़े हमेशा खुले रख़ना
हवा-ए-उल्फत़ चलती नहीं वहाँ बंद घरों में जाले हुए हैं

बेबसी तड़प उठती है ‘सरु’के जवाबों से मुख़ातिब होकर
क़लम चली है तलवार बनकर होंठों पे जब जब ताले हुए हैं

Loading...