Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Dec 2016 · 1 min read

चल दिया सफ़र पर अब मिलना किससे मिरा हो

चल दिया सफ़र पर अब मिलना किससे मिरा हो
क्या मिले कैसा मिले अच्छा हो क़ि बुरा हो

सच से अगर टूटता है दिल-ए-नाज़ुक किसी का
झूठ भी इस कदर बोलना कि सच से भरा हो

मिला है सफ़र ही सफ़र बाद-ए-सफ़र फिर भी
दिखलाओ कुइ जो न ज़िंदा रहने को मरा हो

गहराइयों में जाकर मोती लाते हैं लोग
मेरे नाम का वहाँ भी पत़थर ना धरा हो

चंद सिक्के ज़मा करते करते बिखर गया वो
आदमियत का कुछ सलीका कुछ तो होश ज़रा हो

चमका नहीं जब कुइ मेरे आँगन में या रब
मुझे क्या आसमाँ तिरा तारों से भरा हो

सूरत मिलती हो न चाहे सीरत मिलती हो
दिल से दिल मिल जाए ‘सरु’खोटा हो क़ि ख़रा हो

Loading...