Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Oct 2016 · 1 min read

कलम

सूरज की पहली किरण के साथ
कुछ कहने को कुछ लिखने को
लालायित मैं उत्साहित हो उठी
पर कलम चुप थी

कुछ दुनियाँदारी के बोझ तले मैं
कुछ अप्रकट अहसासों मे दबी मैं
अशांत भावनाओं के बेगों में घटी
पर कलम चुप थी

कुछ खोज रही थी शून्य में ताकते
जा टिकी दृष्टि पास पडे अखबार पे
शुरू स्याही बद्ध तथ्यों का मंथन
पर कलम चुप थी

नेह भरी कोमल यादों का चिंतन
अपना सा कहने बाले शब्दों का जादू
शुरू उद्वेगों का मचलकर उठना
पर कलम चुप थी

शब्द भी सिहर कर सिसकने को बेताब थे
आँसू रोकर कहने को अपना हाल बेहाल थे
भावनाओं के वेग में अग्यात दोहरायें पर थे
पर कलम चुप थी

डॉ मधु त्रिवेदी

आगरा

Loading...