Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Sep 2016 · 1 min read

बलिदान शहीदों का बेकार नहीं होगा

हर बार हुआ जो भी इस बार नहीं होगा
बलिदान शहीदों का बेकार नहीं होगा।1।

जब तक बाहुबल का व्यवहार नहीं होगा
हो चीज भले अपनी,अधिकार नहीं होगा।2।

उनींदे शेरों को; उकसाते हो, सताते हो
गद्दार कोई भी हो, स्वीकार नहीं होगा।3।

तकरीरें नहीं करनी,तकरार नहीं करना
नापाक हरकतों पे एतबार नहीं होगा।4।

मित्र-बंधु सा रहता, ऐतराज़ नहीं कोई
पीठ पे करे वो वार, स्वीकार नहीं होगा।5।

चंद लोग हमारे थे, जिन्हें था यकीं कमतर
सरकार भरोसे की, वो लाचार नहीं होगा।6।

हिन्द की सेना ने घर में घुस प्रहार किया
समझदार पड़ोसी हो, तो राड़ नहीं होगा।7।

इस पार हो जाए या उस पार ही हो जाए
अब ताशकंद जैसा, मझधार नहीं होगा।8।

-आनंद बिहारी, चंडीगढ़
29.09.2016
WhatsApp:9878115857

Loading...