Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Aug 2016 · 1 min read

नजर के तीर

नजर के तीर तो चलाये प्यास पर बुझी नहीं
संभल -संभल के वो चली तो जिन्दगी मिली नहीं

जमीं मिली हरेक को यहाँ पे रहने के लिए
बुझा जो दिल उसी में अब चिंगारी लगी नही

चला वो सोच-सोच कर हरेक राह आज तक
मिलें बहुत से गम मगर ये बंदगी रूकी नहीं

गए जो रूठ आज अपनों से रोज यूँ ही अब
घुटी -घुटी सी जिन्दगी मे तिश्नगी नहीं

हँसी खुशी चली गई घड़ी वो अब थमी नहीं जगी नहीं जो प्यास जिन्दगी से मैकशी नहीं

Loading...