Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Aug 2016 · 1 min read

जो प्यार करेगा वो दीवाना भी होगा

जो प्यार करेगा वो दीवाना भी होगा
दुश्मन उसका तभी जमाना भी होगा

लेने हैं अधिकार अगर जग में अपने
तुमको अपना फ़र्ज़ निभाना भी होगा

पाना है सम्मान अगर इस जीवन में
करके कुछ तो नाम दिखाना भी होगा

अधिकारों का गलत नहीं उपयोग करो
सत्ता को ये पाठ सिखाना भी होगा

रखकर अपने ही बेटों पर खूब नज़र
होने से गुमराह बचाना भी होगा

केवल दोषारोपण करना उचित नहीं
कुछ करने को कदम बढ़ाना भी होगा

करता भ्रष्टाचार खोखली दीवारें
इस दीमक से देश बचाना भी होगा

साँसें पूरी करना ही ज़िन्दगी नहीं
इसे ‘अर्चना’ सफल बनाना भी होगा

डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद(उ प्र)

Loading...