उसका खफा होना क्या लाजिमी था।
उसका खफा होना क्या लाजिमी था।
मेरा मक़सद तो उसे मन की बाते कहना था।
मुझे तो बस एक दौर तक उसके आस पास रहना था
फिर मै टूट गया मेरा मक़सद कहीं छूट गया था।
पता चला कि मुझे मैने उसके दिल को दुखाया है।
मेरे लिए तो यह बात,मानो एक फरमान आया है।
मेरी चाहत थी बस उसका कुछ साथ चाहने की।
मुझे क्या पता था वह मुझे अब बातों में छोड़ आया है।।