लघु कथा
लघु कथा
मोबाइल की दुनिया
🍂🍂🍂🍂🍂💐
रेस्टोरेंट में एक नवयुवती अपने तीन वर्षीय पुत्र के हाथों से मोबाइल छीनने की कोशिश कर रही थी। कह रही थी- “मोबाइल छोड़ दो, वरना खाना नहीं मिलेगा।”
बालक मोबाइल छिनते ही जोर-जोर से चीखने लगा। नवयुवती जब परेशान हो गई तो उसने बगल की कुर्सी पर बैठे अपने पति से कहा- “इस लड़के का मोबाइल छीनिए और इसे खाना खिलाइए।”
लेकिन पति मोबाइल में व्यस्त रहे। झुंझलाकर नवयुवती ने अपने पति के हाथ से मोबाइल छीन लिया।
मोबाइल छिनते ही पति जोर से चिल्लाए “क्या पागल हो गई हो?”
नवयुवती अब स्वयं को असहाय महसूस कर रही थी।
————————————-
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451