*नवंबर पच्चिस आई (कुंडलियां)*
नवंबर पच्चिस आई (कुंडलियां)
_________________________
फहराई भगवा ध्वजा, हुआ राम का नाम
रामलला के धाम में, बढ़िया शुभ यह काम
बढ़िया शुभ यह काम, राम मंदिर हर्षाया
रामराज्य साकार, अयोध्या में ज्यों छाया
कहते रवि कविराय, नवंबर पच्चिस आई
ध्वजा सनातन राष्ट्र, राम की यों फहराई
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451