*जाते जन संसार से, छोटे-बड़े समान (कुंडलिया)*
जाते जन संसार से, छोटे-बड़े समान (कुंडलिया)
_________________________
जाते जन संसार से, छोटे-बड़े समान
बिना सिला कपड़ा कफन, पहने हर इंसान
पहने हर इंसान, बॉंस की मिली सवारी
सब की शैया एक, न मरघट करता यारी
कहते रवि कविराय, पुत्र ही चिता जलाते
राजा हों या रंक, आग में जल-जल जाते
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451