Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Oct 2025 · 1 min read

संग दीप के ...

संग दीप के …

जलने दो
कुछ देर तो मुझे
जलने दो ।

मैं साक्षी हूँ
तम में विलीन होती
सिसकियों की
जो उभरी थीं
अपने परायों के अंतर से
किसी की अंतिम
हिचकी पर

मैं साक्षी हूँ
उन मौन पलों की
जब एक तन ने
दूसरे तन को
छलनी किया था
मैं
बहुत जली थी उस रात
जब छलनी तन
मेरी तरह एकांत में
देर तक
जलता रहा।

मैं साक्षी हूँ
उस व्यथा की
जो किसी की आँखों में
उसके साथ ही चली गयी
अपनी संतानों की उपेक्षा समेटे
बिन कहे।

मैं साक्षी हूँ
हर उस चौखट की
जहाँ स्वार्थ के तेल में
मुझे जलाया जाता है
ईश को मनाया जाता है
मन्नतें मानी जाती हैं
प्रसाद चढ़ाया जाता है
फिर झूठ की सड़क पर
सच को दौड़ाया जाता है।

अब रहने दो
बहुत घिनौनी है
दुनिया की सच्चाई
मुझसे कहा न जाएगा
लोग अपने अंधेरों के लिए
मुझे जलाते हैं
अपने अंधेरों से कतराते हैं
गुनाहों से झोलियाँ भरते हैं
फिर गुनाहों से लदे शीश
ईश की चौखट पर
झुकाते हैं।

मैं अपने करम से कैसे मुँह फेर लूँ
मेरा अस्तित्व तो जलने के लिए है
मंदिर हो या मरघट
मुझे तो जलना है
क्योँकि
मैं दीप की बाती हूँ
संग दीप के जलती हूँ
संग दीप के
बुझ जाती हूँ।

सुशील सरना

Loading...