- आपके आ जाने से -
आपके आ जाने से –
पहली नजर में हुआ मुझे तुमसे प्यार,
मंदिर की वो घंटी बजी जो एक बार,
आंखें मिली जो हम दोनों की उस दरम्यान,
मेरे जीवन में उस दिन से आई है बहार,
दिल धड़कता है तेरी गली – मोहल्ले से गुजरता हु जितनी भी बार,
दिल की तमन्ना है कि हो जाए तेरा दीदार,
सुकून आ जाता रौनक आ जाती है चेहरे पर,
जब दिख जाता है तेरा चमकता भाल (ललाट)
चांद सा चेहरा और रेशमी है जुल्फे मेरी जान,
गुलाबी होठों पर जो तिल है वो करता है कमाल,
कंठ व स्वर ऐसा तेरा जैसे हो गन्ने की खान,
आपके आ जाने से दिल में मेरे घंटी बजी एक बार,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान