Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Oct 2017 · 1 min read

माँ तेरा स्वागतम्

जय_माता_दी

स्वागतम् स्वागतम् माँ तेरा स्वागतम्,
आवो मेरे मन मन्दिर में माँ तेरा हैं स्वागतम्,

करके सिंह सवारी माता मेरे आँगन आवो,
स्वागत पुष्प बिछा हैं माता मेरे द्धारे आ जावो,

हर रंगो से बना रंगोली तेरा मन्दिर सजाया हूँ,
पुष्पो से लेके सुगन्ध मन मन्दिर महकाया हूँ,

सोलह श्रृंगार सजा थाली में मैया तुझे बुलाया,
तू आएगी हमे भरोसा रस्ते में पलक बिछाया,

तेरा स्वागत मै करता हूँ अब तो तू मैया आजा,
मिले खुशियां अपार माँ तू दर्श दिखा जा,

तुझसे रिश्ता बन गया मेरा जन्म जन्म का नाता,
अपने बच्चे को दुलार देने आ जा अब मेरी माता,

सारे जग में है अंधेरा माँ तेरे चरणों में उजाला है,
जहर रूपी जग सारा है तेरा संग अमृत प्याला हैं,

शैलपुत्री, ब्रम्ह्चारिणी, चन्द्रघण्टा, कुष्मांडा माता,
स्कंदमाता, कात्यायनी कालरात्रि महागौरी से नाता,

माँ सिद्धिदात्री नव दुर्गा माँ करता हूँ तेरा स्वागत,
बेदर्दी ले पुष्पों की थाली माँ तेरा करता स्वागत,

सब पे माँ तू कृपा बरसा दे आस लगाया बेदर्दी,
सबकी खाली झोली भर दे अर्ज लगाया बेदर्दी,

_______

Loading...