साक्षरता
मिलकर कदम बढ़ाना होगा
नव चेतना जागना होगा
छूट न जाए निरक्षर कोई
सबको ही मिल पढ़ाना होगा
हर रोज कुछ न कुछ है तैयारी
रात भारी कर रही है जिम्मेदारी
दुख, दर्द,गुस्सा छुपाना पड़ता है
इसी में है हम सबकी समझदारी
नूर फातिमा खातून “नूरी”
जिला -कुशीनगर