Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Sep 2025 · 1 min read

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गांगरानी एक एहसास है : डॉ. सुनील चौरसिया 'सावन'

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गांगरानी कुशीनगर एक एहसास है, जो हमारे मन के पास है। ममतामयी प्रकृति मां की गोद में स्थित इस विद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य महोदय, समस्त प्रबुद्ध शिक्षक साथियों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सहयोग से शिक्षा-दीक्षा की सरिता सहजता एवं सरसता से प्रवाहित होती रहती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आप सबका स्नेहोपहार प्राप्त कर बेहद खुशी हुई। अविस्मरणीय पल, अद्भुत क्षण। ईश्वर करें हम सब ऐसे ही हंसते रहें, मुस्कुराते रहें और ज्ञान का दीप जलाते रहें…. शिक्षक दिवस की अशेष शुभकामनाएं 💝🙏✍🏻📚🥰

Loading...