*राधा रानी वंदना, चरणों में सौ बार (भक्ति कुंडलिया)*
राधा रानी वंदना, चरणों में सौ बार (भक्ति कुंडलिया)
_________________________
राधा रानी वंदना, चरणों में सौ बार
कृपा मिली यदि आपकी, होगा बेड़ा पार
होगा बेड़ा पार, दौड़ माधव आऍंगे
आलौकिक उपहार, प्यार का हम पाऍंगे
कहते रवि कविराय, आपको जिसने साधा
वह पाता परिपूर्ण, युगल छवि माधव-राधा
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451