*दॉंत पीसता ट्रंप, कृष्ण बन मोदी आए (कुंडलिया)*
दॉंत पीसता ट्रंप, कृष्ण बन मोदी आए (कुंडलिया)
_________________________
आए कृष्ण बचा गए, इंद्रराज का कोप
पूर्ण एकताबद्ध थे, सब गोकुल के गोप
सब गोकुल के गोप, लगा अब टैरिफ भारी
युद्ध लड़ रहा देश, ट्रंप का गुस्सा जारी
कहते रवि कविराय, दृश्य द्वापर के छाए
दॉंत पीसता ट्रंप, कृष्ण बन मोदी आए
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451