सीधी सट्ट - ४८९
सीधी सट्ट – ४८९
स्त्री किसी से प्रेम नहीं करती। वह अपनी ओर से किसी से प्रेम नहीं कर सकती। प्रकृति ने ऐसी रचना ही नहीं की है। यह बात और है कि वह प्रेम के अस्सी प्रतिशत क्षेत्र पर प्रभाव डालती है और आधे से अधिक क्षेत्र को नियंत्रित करती है। वास्तव में, स्त्री का प्रेम बाह्य-कारकों पर निर्भर करता है।