*भारत माता के वैभव के गायक अटल बिहारी (गीत)*
भारत माता के वैभव के गायक अटल बिहारी (गीत)
________________________
भारत माता के वैभव के गायक अटल बिहारी
1)
समरसता, सद्भाव, समन्वय जिनकी रीति अनूठी
जाति, पंथ की सहन नहीं जिनको दीवारें झूठी
कदम शान्ति की ओर बढ़ाया, गीत युद्ध के गाए
बस-यात्रा लाहौर, कारगिल दो-दो हाथ दिखाए
स्वाभिमान से युक्त राष्ट्र-सुखदायक अटल बिहारी
2)
विजय पताका राष्ट्र संघ में हिन्दी की फहराई
तुम कवि, कोमल हृदय, न कटुता तुममें किंचित पाई
जब आया आपात काल तो सत्ता को ललकारा
एक सिंह आजादी पाने के ज्यों लिए दहाड़ा
कोटि-कोटि हृदयों के अतुलित नायक अटल विहारी
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा(निकट मिस्टन गंज), रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451