*यत्न करोगे तो जीवन में, कुछ अच्छा ही फल होगा (हिंदी गजल)*
यत्न करोगे तो जीवन में, कुछ अच्छा ही फल होगा (हिंदी गजल)
________________________
1)
यत्न करोगे तो जीवन में, कुछ अच्छा ही फल होगा
भले समस्याऍं सौ आऍं, लेकिन उनका हल होगा
2)
जीवन में संकट आते हैं, श्रम करने वालों के भी
किंतु सुनिश्चित जानो उनका, भव्य सुनहरा कल होगा
3)
बुरा न चाहो कभी किसी का, सबके बनो सहायक नित
जो भी कार्य करोगे उसमें, फिर ईश्वर का बल होगा
4)
धन-दौलत पर मान न करना, यह बहता पानी-सा है
चाहे जो धन मिले जिसे भी, भीतर से चंचल होगा
5)
नदिया पौधे पर्वत सागर, हमें मिले जैसे भी हैं
दूषित उनको करें न किंचित, वरना प्रभु से छल होगा
6)
महानगर की दौड़-भाग में, जाने कैसे जीते हैं
हर सुंदर घर के नीचे जब, झॉंकोगे दलदल होगा
7)
घुसपैठिए देश में जो हैं, उनको चिन्हित कर पाऍं
पता नहीं संघर्ष जीत कर, कब वह सुंदर पल होगा
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451