Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jun 2025 · 1 min read

और क्या चाहिए सरकारी नौकरी से तुझे

और क्या चाहिए सरकारी नौकरी से तुझे
डीये बढ़के ही मिलेगा छे महीने में तुझे

बस तू आता रहे ऑफिस बग़ैर नागा के
अपने कामों को बताए सभी से गा गा के

बात अफसर की काट देना न भूले से कभी
सीख ले रात को दिन कहने का अंदाज़ अभी

खुलेंगी तेरी तरक़्क़ी कि राह ऑफिस में
नाम तेरा सदा रहे शुमार गॉसिप में

दुखी ज़माना है तुझसे तेरी बला से रहे
फकत साहिब का करम तुझ पे सदा बरसा करे

इमेज ऐसी बना कि सब तेरे कामों से डरें
रायता ऐसा तू फैला कि समेटे न बने

मिलेगा गर न प्रमोशन एम ए सी पी ही सही
मेयार इससे भी नीचे तेरा गिरेगा नहीं

तवील सीटिंग से बढ़ जाएगी दिल की धड़कन
घुलेगी खून में चीनी जेहन मे कड़वा पन

इसलिए घूम फिर पहचान बढ़ा लोगो में
लीडरी सीख के फिर धाक जमा लोगो में

लोग मक्कारी से समझेंगे हुनर बाज़ तुझे
और क्या चाहिए सरकारी नौकरी से तुझे

Loading...