Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2025 · 1 min read

प्रेम में मौन भी बोलता है

प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो शब्दों की सीमाओं से परे है।जब दो आत्माएं प्रेम में होती हैं, तो मौन भी एक मधुर संगीत बन जाता है।
प्रेम की अनकही धुन।
प्रेम का यह अहसास वास्तव में अद्वितीय है।यह वो जगह है जहाँ शब्दों की कोई आवश्यकता नहीं होती।दो दिल जब एक-दूसरे में सिमट जाते हैं। तो उनका मौन भी बहुत कुछ कह जाता है। यह किसी जीवित संगीत की तरह होता है, जो सीधा रूह की गहराइयों से जुड़ता है और आत्मा को छू लेता है।
इसी अनकही भाषा में,हर आध्यात्मिक द्वार खुल जाता है और मन के भीतर एक अदृश्य,अटूट बंधन बन जाता है।यह वो रिश्ता है जहाँ न तो शब्दों का बोझ होता है, न समय की परवाह।बस एक गहरी शांति और समझ होती है जो सिर्फ महसूस की जा सकती है।यह प्रेम की वो अद्भुत प्रकृति है जहाँ मौन ही सबसे सच्चा संवाद बन जाता है।
-लक्ष्मी सिंह

Loading...