Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2025 · 1 min read

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर कविता

ज्ञान का दीप जला गया,
अंधेरों को मिटा गया,
न्याय-समानता का पुजारी,
हम सबको राह दिखा गया।

जात-पात की दीवारें जो थीं,
वो सब उसने गिरा दीं,
संविधान का रचयिता वो,
भारत को नयी राह दी।

पढ़-लिख कर ऊँचाइयों को छूया,
हर इंसान को बराबरी का हक़ दिया,
शोषण के विरुद्ध जो खड़ा रहा,
ऐसा सपूत भारत को मिला।

साहेब का नाम अमर है,
उनकी सोच में देश का स्वर है।

चलो आज हम ये संकल्प लें,
उनके सपनों को सच करें,
हर दिल में ज्ञान की बात हो,
हर मन में अम्बेडकर का साथ हो।

– साहिल अहमद

Loading...