नई किताबों की खुशबू से, महक गया है पूरा घर

नई किताबों की खुशबू से, महक गया है पूरा घर
चढ़ा रहे हैं मम्मी पापा, कवर ध्यान सेअब उन पर
नया नया बस्ता बोतल है, नई ड्रेस जूते टाई
चिया हमारी उन्हें देखकर, चहक रही है खुश होकर
दिखा रही है सारी चीजें, अपने दादू दादी को
फाड़ न दे छोटू भैया सब, मन में इसका भी है डर
नई नई है कक्षा लेकिन, वही पुरानी सखियां हैं
चिया बहुत ही ज्यादा खुश है पाकर नई नई टीचर
सुबह सुबह तैयार हो गई, अब विद्यालय जाने को
हाथ जोड़कर करे अर्चना,प्यारी चिया झुकाकर सर
डॉ अर्चना गुप्ता
11.04.2025