मेरा विद्यालय
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा ,
में हैं इतने सारे सुंदर-सुंदर पुष्प।
मन मोह लेते हैं,
जैसे हैं यह प्रकृति के संग ।
इस विद्यालय में है,
एक बहुत बड़ा सा मैदान,
जिसमें है विभिन्न प्रकार के खेल के स्थान।
इस विद्यालय में प्रार्थना के लिए,
बना हुआ है एक सुंदर सा मंच।
और मंच के आगे है,
पेड़-पौधों और हरियाली से भरा प्रार्थना स्थल।
🙏🏻धन्यवाद् 🙏🏻
🙏🏻। आद्या झा।🙏🏻