Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Mar 2025 · 1 min read

पत्नी

पति मन ही मन बड़ा हर्षाया !
उतावला होकर बडी जोर से
पत्नि को चिल्लाया !!
अजी सुनती हो…
इस पुस्तक में लिखा है…
जिनके बाप अक्ल मंद होते है !
उनके बेटे मूर्ख होते है !!
और जिनके बेटे अक्लमंद होते है !
उनके बाप मूर्ख होते है !!
पत्नी यह सुनकर…
खुशी से झूम गई !
बेटे को गोद में उठाकर
प्यार से चूम गई !!
और पति से मुस्कुराकर बोली…
आपने अच्छी बात बताई…
अपना बेटा सूर्य की तरह चमकेगा !
निःसन्देह ईश्वर की कृपा से काफी
अक्लमंद निकलेगा !!
• विशाल शुक्ल

Loading...