उपचार
मैं प्राथमिक उपचार की शिक्षा ले रहा था !
अपने मित्र को इसके कुछ गुर दे रहा था !!
मैने कहा…
इस शिक्षा से बड़ा लाभ हो रहा है !
दिनो दिन इसका प्रचार हो रहा है !!
कल ही कि तो बात थी !
महिला मित्र मेरे साथ थी !!
एक व्यक्ति मोटर के नीचे दब गया !
और मैं ऊपर से नीचे तक कप गया !!
उसका खून काफी बह रहा था !
वो सांस भी नहीं ले रहा था !!
यह देखकर मैं प्राथमिक उपचार के नुस्खा अनुसार दोनों घुटनो के बीच सर रखकर बैठ गया !
और महिला मित्र की तरह बेहोश होने से बच गया !!
• विशाल शुक्ल