होली
लो फाल्गुन का महीना आया
नयी बहारें ये तो लाये
रंग बिरंगे रंग सजे है
चारों तरफ गुलाल उड़े है
वृन्दावन में धूम मची है
होली फूलों की खूब सजी है
कई तरह की होली खेले
कान्हा राधा संग होली खेले
भक्तों की भी भीड़ लगी है
होली कई खुशियां लाये
गुजिया मिठाई हम तो बनाये
लो सब होली का त्योहार मनाये
मथुरा वृंदावन की होली
जग में सबसे प्यारी है
राधा रानी रास रचेंगी
कृष्ण संग होली खेलने को