Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2024 · 5 min read

तुम ही हो मेरी माँ।

तुम ही हो मेरी माँ।

ममता अपनी जन्मदात्री माँ नेहा के साथ रात को अपने कमरे में नींद के आगोश में थी। नेहा,ममता की तरफ पीठ करके सो रही थी। रात के 2 बज रहे थे, गीता,ममता की मौसी कमरे में आई,ममता के पलंग के पास खड़ी होकर उसे निहारने लगी। बहुत प्यार,लाड़ और वात्सल्य के साथ ममता के सिर पर बहुत धीरे से हाथ फिराया,कहीं उसकी बच्ची की नींद न खराब हो जाए। गीता की आँखे भर आईं।कल सुबह उसकी बेटी जिसे दुनिया उसकी भांजी कहती थी,उसे छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी अपनी जन्मदात्री माँ नेहा के साथ। गीता की आँखों के सामने अतीत एक चलचित्र की तरह आने लगा कि कैसे जब उसने देखा की ममता को उसके जन्मदाता डांटते-फटकारते रहते थे। उसका असली नाम जैसी करमजली हो गया था ममता से बदलकर। एक भाई से छोटी 4 साल की ममता का उसके पिता राम सिंह और माँ नेहा ने उसका छोटा भाई पैदा होने पर बिल्कुल ही ख्याल रखना छोड़ दिया था। उसकी दादी,माँ,पापा जब देखो उस मासूम को डांटते-फटकारते रहते थे,बात-बात पर उसे मारना-पीटना आम बात थी। गीता जब भी अपनी छोटी बहन के घर जाती तो उसका दिल ये देखकर रो पड़ता था। वो रोती हुई ममता को गोद में उठा लेती थी। उसे बहुत प्यार करती,अपने हाथ से उसे खाना खिलाती। एक बार जब वो अपनी बहन नेहा के घर उससे मिलने गई और उसने नेहा को ममता को पीटते देखा, 4 साल की मासुम बच्ची को डर और दर्द से सुबकते देखा तो उसका कलेजा फट गया। उसने दौड़कर बच्ची को गोद मे लेकर अपने कलेजे से लगा लिया और उस दिन उसने अपनी छोटी बहन से ममता को हमेशा के लिए मांग लिया,अपने साथ अपने घर ले आई। उस दिन से आज तक जब ममता 20 साल की हो चुकी है,उसे वैसे ही अपने कलेजे से लगाकर पाला। ममता को पढ़ाया,उसे गीत-संगीत सिखाया क्योंकि ममता की गायन और सितार में बहुत रुचि थी। गीता,अपनी ममता की नींद सोई, ममता की नींद जागी। भले ही गीता एक पैर से अपाहिज थी पर उसने अपनी बेटी ममता जिसे दुनिया उसकी भांजी कहती थी को जिंदगी की जमीन पर बड़ी मजबूती से खड़ा किया था। भले ही अपाहिज होने की वजह से गीता की जिंदगी में शादी के रंग नहीं भरे थे पर उसने ममता की जिंदगी में खुशी के सारे रंग भरे थे। आज जब उसकी ममता 20 साल की होकर अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रही थी।देश के सबसे बड़े गीत-संगीत समारोह में अपना हुनर दिखाकर तो उसकी माँ नेहा उसे अपने साथ,अपने घर ले जाकर उसकी शादी करवाने के लिए आ गई थी। आते ही ममता की जन्मदात्री नेहा ने फैसला सुना दिया कि उसने अपनी बेटी की शादी तय कर दी है आखिर बेटी तो उन्हीं की है उसकी शादी कब करनी है और किससे करनी है इसका हक तो सिर्फ उसके माँ, बाप को ही है। आते ही नेहा ने ममता का हाथ पकड़ा,उसे कमरे में ले गई और उसे अपने साथ चलने का निर्णय सुना दिया। गीता को बता दिया कि ममता उसकी भांजी है, बेटी नहीं। गीता जो कल अपनी ममता के साथ उसके गीत-संगीत के समारोह में जाने वाली थी उसके जाने की तैयारी करने लगी उसकी जन्मदात्री के साथ उसके माँ-बाप के घर जाने की। नेहा,रात की भी ममता को अपने साथ लेकर सोई इसलिए नहीं की प्यार था अपनी बेटी ममता से बल्कि इसलिए क्योंकि आज की तारीख में ममता धन की तिजोरी की चाबी थी। जिस पुरुष से उसकी शादी करने जा रही थी वो बहुत ज्यादा धनवान था और शादी के बाद घर जमाई बनके रहने वाला था।

बस आज के दिन की रात ही बची थी थोड़ी सी गीता के पास अपनी बच्ची को लाड़ प्यार करने के लिए,उसे जी भरकर माँ की नजरों से देखने के लिए क्योंकि कल तो दुनिया ही पूरी तरह से सही ही जाएगी कि ममता उसकी बेटी नहीं है। भले ही उसने अपनी जिंदगी का हर पल अपनी ममता को दिया,अपनी सारी ममता,ममता पर लुटाई। गीता की भरी हुई आँखों के आँसू न जाने कब से सागर बनकर बहने लगे उसे पता ही नहीं चला। जब देखा कि आँसू की एक लहर उसकी बच्ची के नींद में डूबे मासुम चेहरे पर गिर गई है तो उसे अपने आंखों के पीड़ा के सागर का अनुभव हुआ। वो जैसे दबे पाँव कमरे में आई थी वैसे ही चुपचाप अपनी ह्रदय की अथाह पीड़ा को अपने अंदर समेटे लौट गई।
सुबह नेहा,ममता का हाथ हक से पकड़कर उसके साथ गीता के घर की दहलीज पार करने जा रही थी। गीता आज दर्द का पुतला बनकर,दिल और आँखों मे दर्द के आँसू लेकर सिर्फ अपनी उस बेटी को देखे जा रही थी जिसे भले ही उसने जन्म नहीं दिया था पर जिसको अपने जन्म की हर सांस दी थी। अचानक ममता दहलीज पार जाते जाते लौटकर आई और अपनी उस माँ के कसकर गले लग गई जिसे भले ही दुनिया ने उसकी मौसी कहा हो पर जिसे उसने हमेशा “माँ” कहा था। माँ माना था ,माँ जाना था। नेहा का चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उसने बड़ी ज़ोर से ममता को डांटकर अपने साथ अपने घर चलने का हुक्म दिया। पर आज…….ममता बोली,”मैं तो आपको अपने घर से बाहर छोड़ने के लिए गई थी। मैं अपना घर छोड़कर आपके घर क्यों जाऊं,मैं तो अपनी माँ के साथ,समारोह में जाने के लिए तैयार हुई हूँ और मैं आपको और सारी दुनिया को बता दूं अच्छी तरह से कि मेरी माँ का नाम ‘गीता ‘है।”
और ममता की आँखों से न जाने कब से समेट कर रखे हुए आंसू बहने लगे और वो रोते रोते गीता से बोली,”माँ मुझे अपने सीने से लगा लो,वैसे ही जैसे तब उस चार साल की रोती हुई बच्ची को लगाया था,वैसे ही जैसे जिंदगी के हर पल लगाकर रखा है।” गीता ने औऱ भी कसकर उसे सीने से लगा लिया जिसे उसने माँ बनकर पाला पोसा था उम्रभर और सारा जीवन अपना जीवन मानकर चली आ रही थी,उसे जिसे अब दुनिया उसकी भांजी नहीं, बेटी कहेगी। वात्सल्य के पवित्र सागर में डूबी बेटी ने अपनी माँ से कहा ,”मां बस तुम ही हो मेरी जीवनदात्री,तुम ही हो मेरी “माँ”। और अपनी बेटी ममता को गीता ने अपने कलेजे से जीवन सार की तरह लगाकर रखा था क्योंकि गीता का जीवन सार यही था कि वो एक माँ थी, सम्पूर्ण “माँ “।

(ये रचना लिखते लिखते मैं कई बार दर्द के सागर में डूबी हूँ। आँसू बहे हैं। कब कल की रात,आज की सुबह में बदली पता ही नहीं चला। खैर ये कोई बड़ी बात नहीं अक्सर ऐसा ही होता है। पर दर्द में जब भी डूबकर लिखती तो खुद ही दर्द बन जाती हूँ और इस करुणा का रस,दर्द का रिश्ता तो एक सच्चा रचनाकार और सच्चा पाठक ही समझ सकता है!)✍️
Priya princess Panwar
प्रिया प्रिंसेस पवाँर
स्वरचित,मौलिक
द्वारका मोड़,नई दिल्ली-78

1 Like · 73 Views

You may also like these posts

हमारा नमन
हमारा नमन
Mahesh Tiwari 'Ayan'
ले बुद्धों से ज्ञान
ले बुद्धों से ज्ञान
Shekhar Chandra Mitra
मेरे दिल की गलियों में तुम छुप गये ऐसे ,
मेरे दिल की गलियों में तुम छुप गये ऐसे ,
Phool gufran
अगर लोग आपको rude समझते हैं तो समझने दें
अगर लोग आपको rude समझते हैं तो समझने दें
ruby kumari
Good Night
Good Night
*प्रणय*
Har chij professional goal hi nhi hota hai ,
Har chij professional goal hi nhi hota hai ,
पूर्वार्थ
बेवक्त बारिश होने से ..
बेवक्त बारिश होने से ..
Keshav kishor Kumar
मत करना तू मुझ पर भरोसा
मत करना तू मुझ पर भरोसा
gurudeenverma198
जीवन है बस आँखों की पूँजी
जीवन है बस आँखों की पूँजी
Suryakant Dwivedi
Upon waking up, oh, what do I see?!!
Upon waking up, oh, what do I see?!!
R. H. SRIDEVI
ना छेड़ सखी मन भारी है
ना छेड़ सखी मन भारी है
डी. के. निवातिया
तेरे मेरे सपने
तेरे मेरे सपने
Dr. Rajeev Jain
मुक्तक
मुक्तक
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
- उगते सूर्य को करते सब प्रणाम -
- उगते सूर्य को करते सब प्रणाम -
bharat gehlot
जब जब जिंदगी में  अंधेरे आते हैं,
जब जब जिंदगी में अंधेरे आते हैं,
Dr.S.P. Gautam
बच्चा जो पैदा करें, पहले पूछो आय ( कुंडलिया)
बच्चा जो पैदा करें, पहले पूछो आय ( कुंडलिया)
Ravi Prakash
विजय दशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
विजय दशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
Sonam Puneet Dubey
कविता तुम से
कविता तुम से
Awadhesh Singh
आज दिवाकर शान से,
आज दिवाकर शान से,
sushil sarna
रोशनी की किरण
रोशनी की किरण
Jyoti Roshni
हे माँ! यूँ न आया करो
हे माँ! यूँ न आया करो
Sudhir srivastava
ख़्वाब और उम्मीदें
ख़्वाब और उम्मीदें
Kanchan Advaita
When your intentions are pure , you will get help from unive
When your intentions are pure , you will get help from unive
Ritesh Deo
मेरी मां।
मेरी मां।
Taj Mohammad
मैं पुलिंदा हूं इंसानियत का
मैं पुलिंदा हूं इंसानियत का
प्रेमदास वसु सुरेखा
🌹अपना ख्याल रखियें🌹
🌹अपना ख्याल रखियें🌹
Dr .Shweta sood 'Madhu'
खुद को साधारण आदमी मानना भी एक ताकत है । ऐसा आदमी असाधारणता
खुद को साधारण आदमी मानना भी एक ताकत है । ऐसा आदमी असाधारणता
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
राधा
राधा
Mamta Rani
उस चाँद की तलाश में
उस चाँद की तलाश में
Diwakar Mahto
3194.*पूर्णिका*
3194.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
Loading...