मुझे कॉल करना..

मुझे कॉल करना..
तुम कभी उदास हो, रोने का दिल करे, तो मुझे कॉल करना, शायद मैं तुम्हारे आँसू न रोक पाऊँ, पर तुम्हारे साथ रोऊँगा जरूर…
कभी अकेलेपन से घबरा जाओ, तो मुझे कॉल करना, शायद मैं तुम्हारी घबराहट न मिटा पाऊँ, पर अकेलापन बाँदूँगा जरूर…
कभी दुनिया बदरंग लगे तो मुझे कॉल करना, शायद में पूरी दुनिया में रंग न भर पाऊँ, पर ये दुआ जरूर करूँगा कि तुम्हारी ज़िन्दगी खूबसूरत हो…
और कभी ऐसा हो की तुम कॉल करो और मेरी तरफ से जवाब ना आये, तो भाग के मेरे पास आ जाना, शायद मुझे तुम्हारी ज़रूरत हो..