*डॉक्टर प्रेमवती उपाध्याय जी (कुंडलिया)*

डॉक्टर प्रेमवती उपाध्याय जी (कुंडलिया)
➖➖➖➖➖➖➖➖
हिंदी की आराधना, जिनका पावन ध्येय
दृढ़ता हिंदी के लिए, जिनमें सदा अजेय
जिनमें सदा अजेय, गीत सस्वर मधु गातीं
प्रेमवती जी धन्य, सृजन सात्विक पहुॅंचातीं
कहते रवि कविराय, सजी माथे पर बिंदी
दिव्य साधु-सा रूप, बसी सॉंसों में हिंदी
➖➖➖➖➖➖➖➖
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451