होली का त्यौहार है आया रचनाकार अरविंद भारद्वाज

खुशियाँ मनाओ, मिलकर सारे, आओ रंग लगाए हम
होली का त्यौहार है आया, झूमें नाचे गाँए हम
मीठे-मीठे पकवान बनाकर, अपने घर से ले आओ
दूध जलेबी खीर और पूरी, एक साथ मिलकर खाओ
रंग बिरंगे परिधानों में, आओ तिलक लगाए हम
होली का त्यौहार है आया, झूमें नाचे गाँए हम
लेकर पिचकारी रंग भरो, और रंगो की बौछार करो
बैर द्वेष को दूर करो, और रिस्तो में अब प्यार भरो
धर्म-जात को भूल के फिर से, सबको गले लगाए हम
होली का त्यौहार है आया, झूमें नाचे गाँए हम
माता-बहने ज्योत जलाकर, फेरी आज लगाएगी
पूजन कर प्रहलाद भगत का, सबको गीत सुनाएगी
अरविन्द लिखता गीत कलम से, सबको आज सुनाए हम
होली का त्यौहार है आया, झूमें नाचे गाँए हम
©अरविंद भारद्वाज