एक बार फिर से कहो

एक बार फिर से कहो , मैं तेरे साथ हूं।
थाम लूंगा हर मुश्किल, मैं वो हाथ हूं।
दिल अपने की बात ,तू मुझसे कह ले
बहने दे अश्कों को , थोड़ा दर्द बह ले।
साथ साथ लड़ेंगे ,जीवन की लड़ाईयां
हमसफ़र तुम हो , फिर कैसी कठिनाइया
तेरे हर अश्क को, हाजिर मेरी हथेली
बता दुःख खुल के ,न बना कोई पहेली।
कह दो जो भी दिल में है तेरे शिकायतें
यकीं रखो खुदा पर होगी जरूर इनायतें।
सुरिंदर कौर