सफलता
बनना है कुछ जीवन में
ये सपना है मेरा
पर कैसे बनूँ?
मेहनत करूँ, दिनरात पढूं
आगे बढूं।
चाहे कितनी रुकावट आए
लोग हंसें, ताने कसें
सपनों का मजाक बनाएं
मेरी राहों में रोड़ें अटकाए
फिर भी
कोशिश करता ही जाऊँ
सपनों को पंख लगाऊं
हौसलों को मजबूत बनाऊँ
सफलता की तरफ एक कदम बढ़ाऊँ
कुछ नया करने की जिद्द पकड़े
आगे बढ़ता ही जाऊँ
एक दिन तो सफलता मिलेगी
छू लूंगा मैं आसमां को
सारी दुनिया मेरे कदमों में होगी।