Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Jan 2025 · 1 min read

सफलता

बनना है कुछ जीवन में
ये सपना है मेरा
पर कैसे बनूँ?
मेहनत करूँ, दिनरात पढूं
आगे बढूं।
चाहे कितनी रुकावट आए
लोग हंसें, ताने कसें
सपनों का मजाक बनाएं
मेरी राहों में रोड़ें अटकाए
फिर भी
कोशिश करता ही जाऊँ
सपनों को पंख लगाऊं
हौसलों को मजबूत बनाऊँ
सफलता की तरफ एक कदम बढ़ाऊँ
कुछ नया करने की जिद्द पकड़े
आगे बढ़ता ही जाऊँ
एक दिन तो सफलता मिलेगी
छू लूंगा मैं आसमां को
सारी दुनिया मेरे कदमों में होगी।

Loading...