किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की, जीवन के सभी अंधकार को म
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की, जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं।
.
अमूल्य संबंधों की तुलना कभी पैसों से मत कीजिए, पैसे दो दिन काम आएंगे, जब कि संबंध जिंदगी भर काम आएंगे।
दुःख पीछे की ओर देखता है, चिंता इधर-उधर देखती है। केवल विश्वास ही है, जो हमेशा आगे की ओर देखता है, इसलिए विश्वास की ज्योति कभी बुझने ना दें।
मन की करेंगे तो दुःखी रहेंगे, मन से करेंगे तो सुखी रहेंगे।
सफलता की ऊँचाई पर संतुलन और धीरज ज़रूरी है, आकाश कितना ही ऊँचा हो, बैठने की जगह किसी को नहीं देता।
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, अगर खुद मुझसे मिलोगे तो वादा रहा, मुस्कराकर ही जाओगे।
जिन्हें अपनी जिम्मेदारियां समझ आ जाती हैं, उन्हें परेशानियां दूर-दूर तक नजर नहीं आती हैं।