Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Jan 2025 · 1 min read

चेहरा देख कर,

चेहरा देख कर,
इंसान पहचानने का ,
हुनर रखती थी।
यह मेरी कला है ,जिसे मैं ,
बहुत संभाल के रखती थी ।
तकलीफ तो तब हुआ,
जब मुझे यह पता चल गया।
मैने चेहरा पढ़ना क्या सीखा,
लोगो ने अपने पास कई चेहरे रखने सिख लिए ।

Loading...