कौन कहता है कि जीने के लिए धन की आवश्यकता होती है मैं तो कहत

कौन कहता है कि जीने के लिए धन की आवश्यकता होती है मैं तो कहता हूं जीने के पांच तत्वों की नहीं बल्कि छः तत्वों की जरूरत होती है वह है क्षति,जल,पावक,गगन, समीर और अंतिम तत्व आत्मा है चेतना है जिसके बिना हर वस्तु प्राणी निरीह और निर्जीव है अनाज, फल, फूल सारे तत्व इन्हीं पांच छः तत्वों के समाहार हैं।
Rj Anand Prajapati