युवा
युवा है तो आसमान झुकेगा,
सपनों का हर पर्वत रुकेगा।
जोश से भरे हैं, हौसले बुलंद,
हर मुश्किल के आगे, कभी न हों गुमसुम।
नया विचार, नई सोच का आगाज़,
युवाओं के कदमों में बसा है इतिहास।
मेहनत की मशाल से जलाएं उजाला,
हम युवा हैं, हमारी कहानी निराला।
हर दिल में है उम्मीद की ज्योति,
हम बदलेंगे समय की हर गति।
संघर्ष हमारा साथी, कर्म हमारा धर्म,
युवा ही हैं जग का सच्चा मर्म।
आओ मिलकर नया निर्माण करें,
भविष्य को सुंदर और महान करें।
हमसे है रोशन यह सारा जहान,
युवा हैं हम, यही हमारी पहचान।