*शुभारंभ त्यौहार, गीत सबने मिल गाए (कुंडलिया)*
शुभारंभ त्यौहार, गीत सबने मिल गाए (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
गाए स्वागत से भरे, मस्ती वाले गीत
बच्चों जैसे खिल उठे, बनकर सबके मीत
बनकर सबके मीत, हास्य से घर भर जाता
गली-मोहल्ला बैठ, मूॅंगफलियों को खाता
कहते रवि कविराय, शीत में आग जलाए
शुभारंभ त्यौहार, गीत सबने मिल गाए
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451