“बिलिनेयर”

“बिलिनेयर”
बिलिनेयर वह नागरिक है, जिसकी सम्पत्ति 100 करोड़ डॉलर हो चुकी है। यानी 8400 करोड़ रुपये। वर्तमान में विश्व में बिलिनेयर्स की कुल संख्या 2682 है। प्रथम स्थान में अमेरिका है, जहाँ 836 बिलिनेयर हैं। कुल 427 बिलिनेयर के साथ चीन द्वितीय स्थान पर है। इस मामले में भारत तृतीय स्थान पर है।