Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Dec 2024 · 4 min read

मूर्ति

मोहन दस साल का हो गया था, गरीब किसान का बेटा था। उसके गाँव से लगता हुआ जंगल था। मोहन का मन स्कूल में नहीं लगता था, इसलिए वहअक्सर स्कूल जाने की बजाय जंगल चला जाता था, और स्कूल समाप्त होने का समय होता तो घर लौट आता था। मास्टर जी भी कभी कभी ही स्कूलआते थे, इसलिए उसके माँ बाप को इस विषय में कुछ विशेष जानकारी नहीं थी कि उनके पुत्र के जीवन में क्या चल रहा था ।

गाँव के बच्चे उसका मज़ाक़ बनाते थे क्योंकि वह चलता कम और गिरता ज़्यादा था, उसकी नज़र हमेशा आसमान में लगी रहती, न वह गेंद पकड़ पाता, नतेज भाग पाता, और बात करता तो इतना तेज बोलता कि आधे शब्द समझ ही नहीं आते ।

एक दिन वह जंगल में घूमते घूमते बहुत दूर निकल गया, वापिस आते आते तूफ़ान घिर आया, वह बारिश में भीगता, मिट्टी में लथपथ पाँव लिये किसी तरहघर पहुँचा, सुबह उठा तो उसे तेज बुख़ार था, वह कई दिन बुख़ार में घर पड़ा रहा, उसने देखा, उसकी माँ कितनी मेहनत करती है, वह जब भी मां की मददकरने की कोशिश करता, माँ कहती ,”पहले ठीक तो हो जा, फिर मदद करना । “

फिर एक दिन ऐसा भी आया वह भला चंगा हो गया, अब वह मां की मदद करने की कोशिश करता तो माँ कहती, “ जा खेल ।” वह खेत जाता तो बापूकहता, “ जा स्कूल जाकर पढ़ ले। “ परिणाम यह हुआ कि वह फिर से गलियों में घूमते घूमते जंगल आ पहुँचा। जंगल आकर उसका मन शांत हो गया ।वह घंटों कभी हाथियों को निहारता , कभी अंडे में से चूज़े निकलते हुए देखता, कभी बंद पड़ी कली को यकायक खिलते हुए , वह देख रहा था , पानीहमेशा अपना रास्ता बना लेता है, पक्षी हमेशा ज़मीन पर लौट आते हैं , कोबरा माँ भी अपने अंडे की रक्षा करती है, उसकी दाड़ी आ रही थी, आवाज़ बदलरही थी, वह पूरी प्रकृति में मिथुन देख रहा था, जन्म, मृत्यु, शैशव, बुढ़ापा, जिजीविषा का संघर्ष सब उसके समक्ष नृत्य कर रहा था । बिना किसी स्कूलगए वह जीवन को समझ गया था, उसका संसार अनंत हो उठा था । जीवन में पहली बार उसे लगा, उसे बहुत कुछ कहना है, उसके भीतर तूफ़ान है, जोफटना चाहता है ।

मोहन बदहवासी सी हालत में भागता भागता घर पहुँचा । माँ शाम के खाने के लिए अंगीठी जला रही थी, उसकी आँखें धुएँ से भरी थी, फिर भी मोहन कोजल्दी घर आया देख उसका चेहरा खिल उठा, मोहन वहीं माँ के पास बैठ गया, और जंगल की बातें करने लगा, माँ उसकी बातें पूरे मनोयोग से नहीं सुन पारही थी, पर मोहन को इसका होश नहीं था, जहां जहां माँ जाती, वह पीछे पीछे लगातार बोलता जाता, इतने में बापू भी आ गए , अब मोहन का उत्साहऔर भी बढ़ गया, परंतु दिन भर के थके हारे उसके माँ बाप बहुत देर तक उसकी बात नहीं सुन पाए, और जल्द ही सो गए ।

मोहन देर रात तक जागता रहा, कभी वह मन ही मन सितारों से बात करता, कभी अपने आप से, उसकी आँखों में एक नई रोशनी थी, जो पूरी सृष्टि में नएअर्थ देख रही थी ।

अगली सुबह वह उठा तो उसमें एक नई उमंग थी, अचानक उसकी नज़र आँगन में पड़ी छेनी और हथौड़े पर पड़ी। उसने अनजाने ही उन्हें उठा लिया औरजंगल की ओर चल दिया । चलते चलते वह नदी किनारे पहुँचा, वहाँ अनेकों जानवर अपने अलग अलग झुंडों में खड़े थे, सब कुछ कितना भव्य था, शामको पक्षी अपने घोंसलों में लौटने लगे तो वह मुस्करा दिया, उसे लग रहा था वह इन सबका हिस्सा है, उस रात वह घर नहीं लौटा। उसने देखा नदी किनारेसंगमरमर के बहुत बड़े पत्थर पड़े हैं, वह सहज ही उनके ऊपर अपना हाथ घुमाने लगा, देखते ही देखते एक बड़ा सा पत्थर उसे पसंद आ गया, बहुत देरतक वह उसे महसूसता रहा, फिर अपना हथौड़ा और छेनी उठाकर वह उस पर चोट करने लगा, चाँदनी रात थी और वह मदहोश सा उसे तराशता रहा।उसके बाद कई दिनों तक यही सिलसिला रहा, वह तब तक तराशता जब तक थक नहीं जाता, या भूख प्यास के कारण उसे रूकना नहीं पड़ता । कभीजंगल के फल तो कभी पत्ते खाकर निर्वाह करता रहा, प्यास लगती तो हथेली की अँजुरी बना नदी से पानी पी लेता । फिर एक दिन ऐसा आया उस पत्थरमें से चेहरा उभरने लगा, फिर हाथ पैर और एक दिन वह मूर्ति तैयार हो गई , उसे देख वह इतना भाव विह्वल हुआ कि वह उसे उठा गाँव की ओर दौड़ा ।

घर पहुँचा तो माँ बापू उसे देखकर ख़ुशी से झूम उठे, कुछ दिन की खोज ख़बर के बाद वह यह मान बैठे थे कि शायद मोहन किसी जंगली जानवर काशिकार हो गया । उन्होंने देखा उनका बेटा एकदम शांत हो गया है, उसके चेहरे पर एक सौम्यता उभर आई है। मूर्ति देखने दूर दूर से लोग आने लगे ।उसकी मूर्ति की चर्चा ज़मींदार तक भी पहुँची, ज़मींदार देखते ही समझ गया कि यह कोई साधारण मूर्ति नहीं है। उसने मोहन से उसे ख़रीद कर राजा कोउसे ऊँचे दामों पर बेच दिया ।

राजा ने उसे अपने शयनकक्ष में रख दिया, और पत्नी से कहा, “मैंने इससे सुंदर कभी कुछ नहीं देखा, “ रानी ने कहा, “ हाँ मनुष्य में जो भी सुंदर है वह सबइसमें है। “
“ और वह क्या है ? “ राजा ने पूछा
“ स्नेह, जिज्ञासा,साहस । “
“ हाँ , और इन सबसे बड़कर एक , भोलापन । मैं चाहता हूँ रोज़ सुबह जब मैं जागूँ तो सबसे पहले इसे देखूँ । “
“ ज़रूर ।” रानी ने कहा और श्रद्धा से उसने उस मूर्ति के समक्ष अपना सिर झुका दिया।

शशि महाजन- लेखिका

25 Views

You may also like these posts

* तुगलकी फरमान*
* तुगलकी फरमान*
Dushyant Kumar
बैठ सम्मुख शीशे के, सखी आज ऐसा श्रृंगार करो...
बैठ सम्मुख शीशे के, सखी आज ऐसा श्रृंगार करो...
Niharika Verma
बेटी नहीं उपहार हैं खुशियों का संसार हैं
बेटी नहीं उपहार हैं खुशियों का संसार हैं
Shyamsingh Lodhi Rajput "Tejpuriya"
//••• क़ैद में ज़िन्दगी •••//
//••• क़ैद में ज़िन्दगी •••//
Chunnu Lal Gupta
"औरत"
Dr. Kishan tandon kranti
कर्मवीर भारत...
कर्मवीर भारत...
डॉ.सीमा अग्रवाल
देर तक शाख़ पर नहीं ठहरे
देर तक शाख़ पर नहीं ठहरे
Shweta Soni
“लिखते कुछ कम हैं”
“लिखते कुछ कम हैं”
DrLakshman Jha Parimal
*कौन है ये अबोध बालक*
*कौन है ये अबोध बालक*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
" कृष्ण-कमल  की महिमा "
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
परछाई
परछाई
Dr Archana Gupta
सत्य की खोज
सत्य की खोज
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
घायल नागिन शेरनी,या अपमानित नार
घायल नागिन शेरनी,या अपमानित नार
RAMESH SHARMA
जमीदार की कहानी
जमीदार की कहानी
Prashant Tiwari
#आलेख-
#आलेख-
*प्रणय*
“It’s all in your head, your heart just pumps blood.”
“It’s all in your head, your heart just pumps blood.”
पूर्वार्थ
"" *हाय रे....* *गर्मी* ""
सुनीलानंद महंत
- बाप और बेटी का रिश्ता फूल और माली सा है -
- बाप और बेटी का रिश्ता फूल और माली सा है -
bharat gehlot
उम्मीद की नाव
उम्मीद की नाव
Karuna Goswami
आओ आओ सखी
आओ आओ सखी
इंजी. संजय श्रीवास्तव
अंदाज़े बयाँ
अंदाज़े बयाँ
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
सफ़र
सफ़र
Kush Dogra
माँ गै करै छी गोहार
माँ गै करै छी गोहार
उमा झा
*धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की (गीत)*
*धूम मची है दुनिया-भर में, जन्मभूमि श्री राम की (गीत)*
Ravi Prakash
स्त्री
स्त्री
Dr fauzia Naseem shad
तुम्हारी हाँ है या ना ?
तुम्हारी हाँ है या ना ?
Dr. Rajeev Jain
स्वतंत्रता
स्वतंत्रता
Shashi Mahajan
परम्परा को मत छोडो
परम्परा को मत छोडो
Dinesh Kumar Gangwar
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि पर केंद्रित पुस्तकें....
साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि पर केंद्रित पुस्तकें....
Dr. Narendra Valmiki
माना डगर कठिन है, चलना सतत मुसाफिर।
माना डगर कठिन है, चलना सतत मुसाफिर।
अनुराग दीक्षित
Loading...