आशाओं का तारा
मैं तेरी आशाओं का तारा,
उम्मीद का तेरे एक सहारा ।
मैं मित्र तेरा विश्वासी हूँ,
सुख दुख का तेरे साथी हूँ ।।
है मन में जो है डर तेरे,
मैं उनको हरने आया हूँ ।।
चुन चुन कर तेरी समस्याओं का,
हल करने ही तो आया हूँ ।।
ये जीवन है इस जीवन में,
नित रोज समस्याएं आती हैं ।।
तू फिक्र न कर तू चलता चल,
मैं साथ तेरे ही चलता हूँ ।।
ललकार भारद्वाज