Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Dec 2024 · 1 min read

तितलियों जैसे पल।

तितलियों जैसे पल मिलें तो ,
न पकड़ो उनको,
उन्हें अपने आसपास,
उड़ने, फड़फड़ाने दो,
ये जो हसीन वक्त मिला है,
उसे कैद करने की हवस में ,
उन्हें मत गुज़र जाने दो,
जब तक नज़दीक हैं,
उनकी सोहबत का लुत्फ़ उठाओ,
उनकी रंगीनियां सराहो,
उन्हें रंग फैलाने दो।
Kumar Kalhans

Loading...