तुम भी ना-2
तुम भी ना
बहुत ही प्यारे लगते हो, जब हमको गले लगाते हो
मासूम बहुत ही बनते हो, पर दोस्त से ना बच पाते हो
तुम भी ना
दर्द हमारा लेते हो, पर अपना दर्द छुपाते हो
चेहरा हमारा पढ़ते हो, पर अपना नहीं पढ़ाते हो
तुम भी ना
प्यार तो हमसे करते हो, पर हमको नही बताते हो
दोस्त को दिल मे रखते हो, पर दोस्त को ना कह पाते हो
तुम भी ना
कुछ जादू ऐसा करते हो, हमको अपना कर लेते हो
तुम तो बड़े निराले हो, सबसे अलग अलबेले हो
तुम भी ना
हमको बहुत छेड़ते हो, और मन ही मन मुस्काते हो •
सूरत से भोले भाले हो, पर हमको बड़ा सताते हो
तुम भी ना
चाहे जिसके भी हो, पर दोस्त हमारे प्यारे हो
थोड़े से नखरे वाले हो, पर दिल के पास हमारे हो
तुम भी ना
चोरी चोरी देखते हो, फिर हम ही से नज़र चुराते हो
अदाये बहुत दिखाते हो, बिन बोले सब कह जाते हो
तुम भी ना