Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Feb 2025 · 1 min read

नये महमान

जपो दिन रात हरी का नाम, नये महमान आने है ।
करो पूजा जलाओ दीप नये महमान आने है ।।

सजालो घर आगन को, नये महमान आने है ।
रहो ख़ुशहाल ये तुम देखो, नये महमान आने है ।।

सभी का साथ जरूरी है, नये महमान आने है ।
सभी का प्यार मिले तुमको, नये महमान आने है ।।

मेरी हर दुआ मे तू नये महमान आने है ।
मेरा आशीष तेरा है, नये महमान आने है ।।

जपो दिन रात प्रभु का नाम, नये महमान आने है ।
करो सत्संग जो मिल जाए, नये महमान आने है ।।

मेरे गिरधर मेरे केशव, मेरे तो परशुराम आने है ।
मेरे त्रिलोक के स्वामी, मेरे तो राम आने है ।।

संभालो खुद को तुम, नये महमान आने है ।
ललित का स्नेह है तुमसे, नये महमान आने है ।।

ललकार भारद्वाज

Loading...