बाल दिवस
बाल दिवस है नन्हें प्यारे बच्चों का त्यौहार
निश्छल बाल मन से भरा बच्चों का संसार
चाचा नेहरू का जन्म दिवस देता खुशियां अपार
बच्चों में दिखता अपनापन व उनमें शब्द व्यवहार
14 नवंबर को मनाया जाता उत्साहपूर्वक बाल दिवस
महापुरुष जवाहर लाल नेहरू का है यह गौरव दिवस
ओम् बलिदान आंदोलन से अंग्रेज हुए देश छोड़ने विवश
नेहरू चाचा ने भारत की प्रगति कर दिया देश को सुयश
ओम प्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्यप्रदेश