मन में किसी को उतारने से पहले अच्छी तरह
क़ज़ा के नाम पैगाम .. (गज़ल)
- तुम्हे ऐसा लिखा करेंगे -
सारे नेता कर रहे, आपस में हैं जंग
कहते हैं सब प्रेम में, पक्का होता आन।
सूख कर कौन यहां खास ,काँटा हुआ है...
💐प्रेम कौतुक-561💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
देख इंसान कहाँ खड़ा है तू
हुई पावन मेरी कुटिया, पधारे राम रघुराई।
वो गिर गया नज़र से, मगर बेखबर सा है।
नील पदम् के दोहे
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
सुंदरता का मोह माया त्याग चुके हैं हम